क्या आप पॉपुलर फोटोग्राफ़ी (Popular Photography), कार एण्ड ड्राईवर (Car and Driver), पीसी मैगज़ीन (PC Magazine), मैकवर्ल्ड (Macworld), लोनली प्लैनेट (Lonely Planet), रीडर्स डाइजेस्ट (Reader’s Digest) आदि पत्रिकाएँ फोकटी में पढ़ना चाहते हैं? या फिर प्लेब्वॉय (Playboy) अथवा पेन्टहाउस (Penthouse) जैसी व्यस्कों की पत्रिकाएँ मुफ़्त में पढ़ने के इच्छुक हैं? 😉 😀



अब आप इन सब पत्रिकाओं को ऑनलाइन पढ़ सकते हैं लेकिन इनको पढ़ने के लिए आपके पास सेब का आईफोन (Apple iPhone) होना चाहिए, कम से कम वेबसाइट वालों ने ये पत्रिकाएँ तो सिर्फ़ आईफोन प्रयोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध कराई हैं। यदि आप अपने कंप्यूटर आदि के ब्राउज़र में इस वेबसाइट को खोलेंगे तो यह आपको दूसरे पन्ने पर ले जाएगी अपने आप जहाँ आपको बताया जाएगा कि ये माल सिर्फ़ आईफोन वालों के लिए ही है।



अब इन पत्रिकाओं को पढ़ने के लिए आईफोन काहे लें? अपने को तो आईफोन वैसे ही पसंद नहीं है!! 😉 तो जनाब पेश-ए-खिदमत है इस सब फोकटी माल को पढ़ने का फोकटी जुगाड़। यदि आपके पास फायरफॉक्स (Mozilla FireFox) नहीं है तो अभी डाउनलोड कर उसको इंस्टॉल कर लें, यह जुगाड़ उसी में चलेगा।



यदि आपके फायरफॉक्स में पहले से ही यूज़र-एजेन्ट स्विचर (Useragent Switcher) एक्सटेन्शन नहीं है तो यहाँ से उसे डाउनलोड कर फायरफॉक्स में स्थापित कर लें और फायरफॉक्स को बंद कर पुनः चालू करें। इसके बाद आपको टूल्स मेनू में यूज़र-एजेन्ट स्विचर दिखेगा जिसपर माउस ले जाने से एक उप-मेनू और खुलेगा। इस नए उप-मेनू में ऑप्शन्स (Options) पर माउस ले जाएँगे तो एक उप-मेनू और खुलेगा। इस नए उप-मेनू में ऑप्शन्स पर क्लिक करने पर एक खिड़की खुलेगी। इस नई खिड़की में बायीं ओर यूज़र-एजेन्ट के विकल्प को चुनेंगे तो दायीं ओर का मामला बदल जाएगा। वहाँ Add बटन पर क्लिक करने पर जो खिड़की खुलेगी वह ऊपर दिखाए स्क्रीनशॉट जैसी होगी, बस उसमें स्क्रीनशॉट की तरह माल नहीं भरा हुआ होगा, यह आपको स्वयं भरना है। कैसे? निम्न माल भर दीजिए (ध्यान दें कि बोल्ड किया हुआ टेक्स्ट नहीं भरना है, वह उस डब्बे का नाम है जिसमें माल भरना है):

Description: iPhone
User Agent: Mobile Safari 1.1.3 (iPhone; U; CPU like Mac OS X; en)
App Name: AppleWebKit/420+ (KHTML, like Gecko)
App Version: Version/3.0
Platform: Mobile/1A542a Safari/419.3

इसके बाद इस खिड़की के ओके बटन पर क्लिक करें और जो खिड़की इससे पहले खुली थी उसके भी ओके बटन पर क्लिक कर दें। अब टूल्स मेनू में यूज़र-एजेन्ट स्विचर पर माउस ले जाएँ और उप-मेनू में आपको iPhone का विकल्प दिखाई देगा, उसको क्लिक करें। अब आपके ब्राउज़र को सभी वेबसाइट आईफोन का सफ़ारी ब्राउज़र ही समझेंगी। अब यहाँ पर आप अपनी पसंद की पत्रिका पढ़ सकते हैं और वह भी बिलकुल मुफ़्त। 😀 :tup:

यह वास्तव में किया कैसे जाता है और पत्रिका पढ़ी कैसे जाती है इसको आप निम्न वीडियो में देख सकते हैं।

Get the Flash Player to see the wordTube Media Player.

इस वीडियो को आप फुलस्क्रीन (Full Screen) पर भी देख सकते हैं, बस देखने के लिए प्लेयर में मौजूद प्रोग्रेस बार के दायीं ओर स्थित चौकोर बटन पर क्लिक करें। फुलस्क्रीन मोड में से निकलने के लिए अपने कीबोर्ड में एस्केप (Esc) बटन दबाएँ।

जब आप पत्रिका पढ़ के निपट लें तो यूज़र-एजेन्ट स्विचर के मेनू में जाकर डिफॉल्ट विकल्प को चुन फायरफॉक्स को वापस पूर्व-स्थिति में अवश्य ले आएँ ताकि किसी वेबसाइट को खोलने में आपको दिक्कत न हो जो कि सिर्फ़ कंप्यूटर के लिए हो। 😉

नोट: यदि आप वीडियो देखने के बाद भी नहीं समझ पाए हैं कि इस जुगाड़ को कैसे करना है तो आपके पास फिर एक ही रास्ता है, एप्पल की वेबसाइट से विन्डोज़ के लिए सफ़ारी ब्राउज़र डाउनलोड करें और नीचे दिए निर्देश पढ़ आज़माएँ।

नोट: यदि आप सेब का मैक यानि कि एप्पल मैक (Apple Mac) प्रयोग करते हैं तो आपके पास सफ़ारी ब्राउज़र होगा ही, ध्यान दें कि वह नवीनतम वर्ज़न हो। उसमें आप एडिट मेनू में जाकर प्रेफरेन्स में डेवेलप मेनू दिखाने का विकल्प चुन लें। अब आपकी मेनू बार में डेवेलप मेनू आ जाएगा जिसमें यूज़र-एजेन्ट के उप-मेनू में से आप आईफोन का विकल्प चुन यह पत्रिका वाली वेबसाइट खोल सकते हैं, यानि कि आपको फायरफॉक्स और उसके जुगाड़ की आवश्यकता नहीं होगी। 🙂

 
यह फोकटी जुगाड़ आपको कैसा लगा इस पर अपनी राय अवश्य व्यक्त करें। और साथ ही यह भी बताएँ कि उपलब्ध पत्रिकाओं में से आपको कौन सी पत्रिका पसंद आई। 😀