अभी दिल्ली डेयरडेविल्स के रॉयल चैलेन्जर्स बंगलोर से हारने के कारण आईपीएल (IPL) में टीमों की हालत अब रोचक हो गई है। सभी टीमों के एक मैच बाकी हैं और सिर्फ़ तीन टीम ऐसी हैं जो चैन की सांस ले सकती हैं। एक दिल्ली डेयरडेविल्स हैं जो चैन की सांस ले सकते हैं फिलहाल क्योंकि सेमी फाइनल में पहुँच चुके हैं और दूसरी ओर कोलकाता नाईट राईडर्स तथा मुम्बई इंडियंस हैं जो इसलिए चैन की सांस ले सकते हैं कि एक बार फिर सेमी फाइनल में जगह बनाने से पहले ही उनकी हवा निकल गई!! 😀 बाकी सभी पाँच टीमों में अभी मारा मारी होनी बाकी है और यकीनन अगले चार मैच नॉकआऊट (knockout) मुकाबले जैसे होंगे।

कल के मैच में राजस्थान रॉयल्स का कोलकाता से जीतना आवश्यक है यदि उनको सेमी फाइनल में बर्थ चाहिए। जीतने के बाद उनको प्रार्थना करनी होगी कि उनके बाद वाले मैच में पंजाब हार जाए क्योंकि यदि पंजाब जीत गई तो राजस्थान की भैंस पानी में चली जाएगी। इधर चेन्नई सुपर किंग्स काफ़ी हद तक सुरक्षित हैं क्योंकि यदि वे कल पंजाब से हार गए तो भी सेमी फाइनल में स्थान बना सकते हैं, उनका रन रेट राजस्थान से काफ़ी अच्छा है इसलिए राजस्थान जीतने के बाद चुनौती न दे पाएगा।

उसके बाद परसों का पहला मैच किसी की सेहत पर कोई फर्क न डालेगा, मुम्बई जीत के भी कुछ न उखाड़ लेगी और दिल्ली हार भी गई तो उसका कुछ न बिगड़ेगा। लेकिन उसके बाद वाला मैच पुनः नॉकआऊट (knockout) मुकाबला होगा दक्कन चार्जर्स और रॉयल चैलेन्जर्स बंगलोर के बीच, जो जीता वही सिकन्दर… यानि सेमी फाइनल के अंदर!! 😀

मैं क्या चाहता हूँ? मैं चाहता हूँ कि कल राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स जीत जाएँ, कोलकाता बाहर है ही और पंजाब भी बाहर हो जाए। चेन्नई आराम से जीत सकती है यदि तमीज़ से खेले और बचकानी बेवकूफ़ियाँ न करे वरना पंजाब की टीम ढोल बना के बजा देगी उनको। उसके बाद परसों दिल्ली और मुम्बई के मैच को तेल लगाओ, उसके अगले मैच में दक्कन चार्जर्स की जीत होनी चाहिए ताकि बंगलोर भी बाहर हो!! दक्कन चार्जर्स के साथ पिछले कुछ मैचों में दिक्कत ये आ रही है कि उनके बल्लेबाज़ों की जमी जमाई जोड़ी के टूटते ही आने वाले बाकी बल्लेबाज़ों को वापस जाने की जल्दी होती है। अमा उनके डगआऊट में तो न ही प्रीति बैठती है और न ही शिल्पा, जाने की जल्दी काहे होती है यह समझ नहीं आता!! 😀 नैया पार लगाने की ज़िम्मेदारी फिर रोहित शर्मा पर होती है लेकिन तुरुप का इक्का हर बार नहीं चल सकता जैसा कि पिछले मैच में इरफ़ान पठान ने साबित किया था!! इसलिए ये लोग भी तमीज़ से खेलें तो सेमी फाइनल तक आराम से जा सकते हैं।

कुछ दिन पहले रमण कौल जी ने ट्विट्टर पर पूछा था कि दर्शक आईपीएल (IPL) में किसी टीम को अपनी श्रद्धा के लायक कैसे समझते हैं तो मैंने उत्तर दिया था कि मैं तो पंजाब और बंगलोर की टीम के अतिरिक्त सभी को पसंद करता हूँ और मुकाबलों का मज़ा लेता हूँ।

पंजाब और बंगलोर भी बाहर हो जाएँ तो अपने को खुशी होगी, क्योंकि सिर्फ़ प्रीति और ब्रेट ली की खातिर तो पंजाब को सपोर्ट नहीं न करेंगे और बंगलोर की चीयरलीडर्स अपने को अब भी पसंद नहीं। 😀 कोलकाता ने तो इस बार भी मुँह कसैला कर दिया और मुम्बई पुनः ज़रा सी झलक दिखला के रह गई!! :tdown:

 
यदि आपको क्रिकेट अथवा आईपीएल (IPL) में रूचि नहीं है तो आप निम्न पोस्टों में मेरी घुम्मकड़ी के दौरान लिए गए कुछ फोटो देखिए। यदि क्रिकेट अथवा आईपीएल (IPL) में रूचि है तो भी इन पोस्टों को देख सकते हैं, कोई मनाही नहीं है!! 😀 वैसे ये सभी फोटो जब लिए गए थे उस समय अपने को फोटू लेने की कोई खास अक्ल नहीं थी, अब भी नहीं है लेकिन तब से अब तक कुछ तो ज्ञान में इजाफ़ा हुआ है! 😉

  1. एक बार देखो ….. हज़ार बार देखो …..
  2. दोबारा देखो ….. बार-बार देखो …..
  3. देखो देखो …..इनको भी देखो …..
  4. सफ़र जारी है …..